केंद्रीय खेल मंत्री किरन रिजिजू, छह बार की विश्व चैंपियन महिला मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम और स्पाइसजेट के चेयरमैन अजय सिंह ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2020 के लिए खिलाड़ियों को पहली स्पाइसजेट फ्लाइट से बुधवार को रवाना किया।स्पाइसजेट दिल्ली से गुवाहाटी और कोलकाता से गुवाहाटी सेक्टरों पर आज और 14,15 जनवरी को आठ डेडिकेटेड फ्लाइट्स का संचालन करेगी।
नई दिल्ली। स्पाइसजेट ने तीसरे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियो को यूनीक फ्लाइंग एक्सपीरिएंस देने के लिए खेलो इंडिया से आधिकारिक ट्रेवल पार्टनर के तौर पर हाथ मिलाया है। खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तीसरे संस्करण का आयोजन 10 से 22 जनवरी तक असम की राजधानी मे होना है। उभरते हुए एथलीटों के लिए खेलो इंडिया को विश्वस्तरीय खेल आयोजन जैसा महसूस कराने के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने स्पाइसजेट के साथ करार किया है, जिससे कि 1000 से अधिक बच्चों को आसमान में उड़ान की खुशी दी जा सके।